कोरोना महामारी के संकट के देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस बारे में फ़ैसला लेने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा विभाग के आला अफ़सर भी शामिल रहे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह फ़ैसला छात्रों के हित में लिया गया है और उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।