शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने गुरूवार को कहा कि CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों से व्यापक स्तर पर राय ली गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान आई दिक़्कतों को दूर करने के लिए मंत्रालय के अफ़सरों ने भी काफी मेहनत की।
4 मई से 10 जून तक होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं: निशंक
- देश
- |
- 1 Jan, 2021
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने गुरूवार को कहा कि CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी।

उन्होंने कहा कि हमने इस वर्ष जेईई, एनईईटी (नीट) परीक्षा का आयोजन किया है और यह कोरोना महामारी के बीच आयोजित सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक थी।
शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘प्रैक्टिकल 1 मार्च से शुरू होंगे। सीबीएसई के पाठ्यक्रम को 30 फ़ीसदी तक कम किया गया है।’ उन्होंने छात्रों से कहा कि उनके पास पर्याप्त समय है, वे मजबूत इच्छाशक्ति के साथ परीक्षा दें और किसी को भी कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।