शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने गुरूवार को कहा कि CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों से व्यापक स्तर पर राय ली गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान आई दिक़्कतों को दूर करने के लिए मंत्रालय के अफ़सरों ने भी काफी मेहनत की।