सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने तीन घंटों के बदले डेढ़ घंटे में 12वीं की परीक्षा ख़त्म करने का फैसला किया है।
सीबीएसई : 12वीं की परीक्षा सिर्फ मुख्य विषयों की, डेढ़ घंटे की
- देश
- |
- 23 May, 2021
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने तीन घंटों के बदले डेढ़ घंटे में 12वीं की परीक्षा ख़त्म करने का फैसला किया है।

इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि सभी 174 विषयों की परीक्षा न लेकर सिर्फ 20 प्रमुख विषयों की परीक्षा ली जाए। माइनर सब्जेक्ट में कक्षा में बच्चे के प्रदर्शन के आधार पर ही नंबर दे दिए जाएंगे।
इसके अलावा राज्यों के बोर्डों से कहा गया है कि वे अपने फ़ैसला खुद लें।
सरकार के मंत्रियों और आला अफ़सरों की बैठक के बाद रविवार को यह निर्णय लिया गया। इस पर अंतिम फैसला जून में लिया जाएगा।