रूस में फँसे और यूक्रेन युद्ध लड़ने के लिए मजबूर किए जाने वाले भारतीयों को लेकर सीबीआई ने कार्रवाई की है। इसने कहा है कि रूस स्थित तीन एजेंटों सहित विभिन्न एजेंटों ने कथित तौर पर संदिग्ध निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिलाने के बहाने भारतीय छात्रों को धोखा दिया। रूस मुफ्त या रियायती वीज़ा एक्सटेंशन और फीस पर छूट जैसे आकर्षक ऑफर दे रहा है। सीबीआई ने कहा है कि उसे पता चला है कि रूस पहुँचने के बाद इन भारतीयों के पासपोर्ट रूस में एजेंटों द्वारा ले लिए गए और उन्हें उनकी मर्जी के विरुद्ध यूक्रेन युद्ध लड़ने के लिए रूस द्वारा मजबूर किया गया।
तस्करों ने संदिग्ध रूसी यूनिवर्सिटी में भेजा, युद्ध लड़ने के लिए मजबूर किया: CBI
- देश
- |
- 8 Mar, 2024
भारतीयों को धोखे से या जबरन रूसी सैनिकों में शामिल किए जाने के मामले में सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। जानिए, तस्करों ने भारतीयों को कैसे धोखे से वहाँ भेजा।

सीबीआई का यह बयान शुक्रवार को तब आया है जब एक दिन पहले ही इसने देश के सात शहरों में लगभग 15 स्थानों पर तलाशी ली थी। सीबीआई ने यह छापेमारी गुरुवार को दिल्ली, मुंबई, अंबाला, चंडीगढ़, मदुरै, तिरुवनंतपुरम और चेन्नई में की थी। इस मामले में सीबीआई ने एफ़आईआर भी दर्ज की है।