जम्मू कश्मीर में राज्यपाल रहने के दौरान सत्यपाल मलिक ने इंश्योरेंस में जो कथित भ्रष्टाचार का मामला उठाया था उस मामले में सीबीआई पूछताछ के लिए आज उनके घर पहुँची है। पहले सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया था, लेकिन बाद में उसने कहा था कि सीबीआई टीम मलिक के घर पर जाएगी।
पूछताछ करने सत्यपाल मलिक के घर पहुँची सीबीआई
- देश
- |
- 28 Apr, 2023
पुलवामा हमले को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाते रहे जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई पहुँची। जानिए क्यों वह पूछताछ करना चाहती है।

हालाँकि, मीडिया रिपोर्टों में अधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि टीम मलिक के दावों पर उनसे स्पष्टीकरण लेने पहुंची है। मलिक अब तक मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं है। पिछले सात महीने में यह दूसरी बार है जब सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है।