नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व समूह संचालन अधिकारी यानी जीओओ आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई ने गिरफ़्तार किया है। 2018 में एक्सचेंज में हेराफेरी के मामले की जाँच के सिलसिले में यह गिरफ्तारी हुई है। आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति कथित तौर पर 'हिमालयी योगी' के फ़ैसले से प्रभावित थी। इसी रहस्यमयी 'हिमालयी योगी' से एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण कथित तौर पर एनएसई की पूरी गोपनीय जानकारी साझा करती थीं और उसकी सलाह से फ़ैसले लेती थीं।