नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व समूह संचालन अधिकारी यानी जीओओ आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई ने गिरफ़्तार किया है। 2018 में एक्सचेंज में हेराफेरी के मामले की जाँच के सिलसिले में यह गिरफ्तारी हुई है। आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति कथित तौर पर 'हिमालयी योगी' के फ़ैसले से प्रभावित थी। इसी रहस्यमयी 'हिमालयी योगी' से एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण कथित तौर पर एनएसई की पूरी गोपनीय जानकारी साझा करती थीं और उसकी सलाह से फ़ैसले लेती थीं।
हिमालयी योगी मामला: एनएसई का पूर्व अधिकारी सुब्रमण्यम गिरफ़्तार
- देश
- |
- 25 Feb, 2022
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई में क्या हिमालय के बाबा का रहस्य खुलेगा जिससे सलाह लेकर एनएसई की प्रमुख फ़ैसले लेती थीं? जानिए, सीबीआई ने अब तक क्या किया।

यह मामला आने के बाद से उस अज्ञात 'योगी' का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बहरहाल, इस पूरे मामले की जाँच कर रही सीबीआई ने कहा है, 'सुब्रमण्यम को गुरुवार देर रात चेन्नई में अधिकारियों की एक टीम ने गिरफ्तार किया था। उन्हें आज एक अदालत में पेश किया जाएगा।'