केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। मोदी पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने एक ‘संवेदनशील मामले’ को दबाने या ख़त्म करने के लिए ‘हैरान करने वाला निर्देश’ दिया था। साथ ही उन्होंने एक विपक्षी नेता के ख़िलाफ़ ‘पूरी तरह सफल सर्च ऑपरेशन’ चलाया था और इसी वजह से वह अपनी कुर्सी को सही-सलामत रख सके।
विपक्षी नेता के ख़िलाफ़ ‘कार्रवाई’ से सीबीडीटी चेयरमैन ने बचाई कुर्सी!
- देश
- |
- 5 Oct, 2019
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं।

सीबीडीटी के चेयरमैन पर यह आरोप उन्हीं के विभाग की एक शीर्ष महिला अफ़सर अल्का त्यागी ने लगाये हैं। त्यागी देश के प्रमुख कर प्रशासकों में से एक हैं और उनके द्वारा यह आरोप लगाये जाने के बाद देश की सियासत में हंगामा मच सकता है। सीबीडीटी इनकम टैक्स के मामलों में निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है। हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रमोद चन्द्र मोदी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया था।