एक कनाडाई आयोग की रिपोर्ट ने कहा है कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में "किसी बाहरी देश से कोई संबंध नहीं है।" यानी निज्जर की हत्या में भारत की कोई भूमिका नहीं है। निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका होने का आरोप प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कई महीना पहले लगाया था। इस पर दोनों देशों में तनातनी शुरू हुई थी।