एक कनाडाई आयोग की रिपोर्ट ने कहा है कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में "किसी बाहरी देश से कोई संबंध नहीं है।" यानी निज्जर की हत्या में भारत की कोई भूमिका नहीं है। निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका होने का आरोप प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कई महीना पहले लगाया था। इस पर दोनों देशों में तनातनी शुरू हुई थी।
खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका का 'कोई लिंक' नहीं
- देश
- |
- |
- 30 Jan, 2025
कनाडा के एक आयोग की रिपोर्ट से प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब शर्मसार हो रहे होंगे। कनाडा में मारे गये खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर ट्रूडो ने भारत पर तमाम आरोप लगाये थे। अब वहां के एक आयोग ने कहा कि किसी भी अन्य देश की इस हत्या में कोई भूमिका नहीं है।
