कोरोना पीड़ितों के राहत के लिये बनाये गये पीएम केअर्स फंड की जाँच सीएजी नहीं कर सकेगा। कम्प्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल यानी सीएजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा, ‘यह कोष लोगों और संगठन से मिले चंदों से चलता है, दातव्य संस्थाओं की ऑडिट करने का अधिकार सीएजी को नहीं है।’
कोरोना के लिए बने पीएम केअर्स फंड की जाँच सीएजी नहीं कर सकता
- देश
- |
- |
- 25 Apr, 2020
कोरोना पीड़ितों के राहत के लिये बनाये गये पीएम केअर्स फंड की जाँच सीएजी नहीं कर सकेगा।
