13 पॉइंट रोस्टर पर चल रहे हंगामे से घबराई केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे रोकने के लिए अध्यादेश जारी कर दिया है। कई दिनों से इसकी अटकलें थीं कि सरकार इस मुद्दे पर जल्द अध्यादेश ला सकती है।  विश्वविद्यालयों की नौकरियों में एससी/एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण लागू करने के 13 पॉइंट रोस्टर को लेकर देश में कई जगहों पर तीख़ा विरोध हुआ था। हाल ही में 13 पॉइंट रोस्टर को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने भारत बंद किया था। इस दौरान सड़क जाम, आगजनी, रेल रोको एवं चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था। माना जा रहा है कि दलितों, पिछड़ों के जोरदार विरोध के कारण मोदी सरकार डर गई है और लोकसभा चुनाव में भारी नुक़सान होने की आशंका के चलते ही सरकार अध्यादेश ले आई है।