बुलंदशहर में मारे गए पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह हिन्दुत्ववादी संगठनों की आँख में काँटा बन गए थे और इन संगठनों ने तीन महीने पहले स्थानीय सांसद भोला सिंह को एक चिट्ठी लिख कर उनका तबादला करवाने और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग की थी। उनकी शिकायत थी कि वे उनके धार्मिक आयोजनों में अडंगा लगाते थे।