बुलन्दशहर गोकशी और हिंसा मामले में फिर हलचल है। गोकशी और हिंसा दोनों मामलों में। गोकशी में गिरफ़्तारी के क़रीब दो सप्ताह बाद चार लोगों को पुलिस ने निर्दोष बताया है तो तीन अन्य लोगों को गिरफ़्तार भी किया है। उधऱ हिंसा में नामज़द चार और आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है। इसके अलावा इसी केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।