जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 में बदलाव की आलोचना करने वाली ब्रिटेन की सांसद डेबी अब्राहम्स को नई दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया। इसके बाद उन्हें दुबई भेज दिया गया। हालाँकि रिपोर्टों में सरकारी सूत्रों के हवाले से कारण बताया गया है कि उन्हें इसलिए एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया क्योंकि उनका ई-वीजा वैध नहीं था। जबकि डेबी ने दावा किया है कि पिछले अक्टूबर ही उनको वीजा दिया गया था और यह अक्टूबर 2020 तक के लिए वैध था। इस कार्रवाई को सरकार की आलोचना करने से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि वह ब्रिटेन में ऑल पार्लियामेंट्री ग्रुप फ़ॉर कश्मीर की अध्यक्ष हैं। इस समूह ने अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद आधिकारिक लेटर लिखा था। इसमें सरकार की आलोचना की गई थी।
अनुच्छेद 370 पर आलोचना करने वाली ब्रिटिश सांसद को एयरपोर्ट से क्यों लौटाया?
- देश
- |
- 17 Feb, 2020
जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 में बदलाव की आलोचना करने वाली ब्रिटेन की सांसद डेबी अब्राहम्स को नई दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया। इसके बाद उन्हें दुबई भेज दिया गया।

डेबी ने ट्वीट कर कहा है कि वह भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलने आ रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ एक भारतीय सहयोगी भी थे। उन्होंने लिखा, 'मैं सभी के लिए सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों के लिए एक राजनेता बनी। जब अन्याय और दुरुपयोग को नियंत्रित नहीं किया जाएगा तो मैं अपनी सरकार के साथ दूसरों को भी चुनौती देती रहूँगी।'