भारत के लोगों को ब्रिटेन जाने पर अभी भी क्वारन्टीन से गुजरना होगा, यानी वहाँ पहुँचने के बाद खुद को क्वारन्टीन में रखने के बाद ही वे सामान्य जीवन शुरू कर सकेंगे।
ब्रिटेन में भारत के टीके स्वीकृत, कोरोना सर्टिफ़िकेट नहीं, करना होगा क्वारंटीन
- देश
- |
- 22 Sep, 2021
ब्रिटेन को समस्या भारत के टीके से नहीं, टीका सर्टिफिकेट से है। क्या है मामला, क्यों है दिक्क़त?

इसकी वजह कोरोना टीका नहीं है, क्योंकि ब्रिटेन ने यात्रा नीति में बदलाव करते हुए कोविशील्ड को स्वीकृत कोरोना टीकों की सूची में जोड़ लिया है।
लेकिन कोरोना सर्टिफिकेट को लेकर समस्या बनी हुई है और इस कारण भारत से जाने वालों को क्वारन्टीन से छूट नहीं मिली है।