प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर ऐसे समय जा रहे हैं जब वाशिंगटन में एक ऐसा व्यक्ति राष्ट्रपति पद पर है, जिसकी कार्यशैली पूर्ववर्ती डोनल्ड ट्रंप से बिल्कुल अलग है। यह अहम इसलिए है कि ट्रंप से मोदी की निकटता थी, दोनों के काम करने का तरीका एक सा था।
प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा भारत ही नहीं, पूरे दक्षिण एशिया के लिए अहम क्यों?
- देश
- |
- |
- 22 Sep, 2021

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जा रहे हैं, जहां वे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के अलावा क्वैड की बैठक में शिरकत करेंगे और दोतरफा रिश्तों पर बात करेंगे।
यह अहम इसलिए भी है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में मंच से नारा दिया था, 'अबकी बार, ट्रंप सरकार'। ट्रंप उस समय राष्ट्रपति तो थे ही, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार भी थे, लेकिन बाद में हुआ चुनाव हार गए।
जो बाइडन ने राष्ट्रपति बनने के बहुत दिनों के बाद नरेंद्र मोदी को फ़ोन किया था और उनसे औपचारिक बात की थी। इस मामले में भारत अमेरिकी राष्ट्रपति की वरीयता सूची में काफी नीचे था। इसे बाइडन की नाराज़गी या भारत के प्रति उनके ढंडेपन के रूप में देखा गया था।