महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि यदि सावधानी नहीं बरती गई तो लॉकडाउन लगाया जाएगा। कई ज़िलों में तो लॉकडाउन लगा भी दिया गया है। पूरे देश में संक्रमण के मामले 25 हज़ार से ज़्यादा आने लगे हैं। इससे भले ही भारत में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती लग रही हो, लेकिन ब्राज़ील की स्थिति भारत से भी ज़्यादा ख़राब है।
कोरोना: ब्राज़ील ने भारत को पीछे छोड़ा; वहाँ संक्रमण बेकाबू!
- देश
- |
- 14 Mar, 2021
भारत में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती लग रही हो, लेकिन ब्राज़ील की स्थिति भारत से भी ज़्यादा ख़राब है। सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले में ब्राज़ील भारत से आगे निकल गया है और यह दूसरे स्थान पर पहुँच गया है।

ब्राज़ील में फिर से कोरोना का कहर है। सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले में यह भारत से आगे निकल गया है और दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। ब्राज़ील में जहाँ 1 करोड़ 14 लाख 39 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए हैं वहीं भारत में अब 1 करोड़ 13 लाख 33 हज़ार संक्रमण के मामले ही है। पहले स्थान पर अमेरिका है जहाँ अब तक 2 करोड़ 93 लाख 99 हज़ार संक्रमण के मामले आए हैं।