"ब्राह्मण जीन" पर बहस शुरू हो गई है। बेंगलुरु की एक महिला कारोबारी ने सोशल मीडिया पर "ब्राह्मण जीन" कैप्शन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। जस्टबर्स्टआउट नाम की कंटेंट राइटिंग एजेंसी की सीईओ अनुराधा तिवारी ने एक्स पर तस्वीर में नारियल पानी पीते हुए नजर आ रही हैं। उनकी पोस्ट वायरल है और अभी तक 40 लाख लोगों तक पहुंची है।