भारत में 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को बूस्टर डोज लग सकती है। अभी तक बूस्टर डोज वरिष्ठ नागरिकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही लगाई जा रही थी। कोरोना के मामले हालांकि भारत में काफी कम हो गए हैं लेकिन चीन में जिस तरह एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े हैं उससे भारत में भी चिंता बढ़ने लगी है।
18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को लगेगी बूस्टर डोज!
- देश
- |
- 21 Mar, 2022
कोरोना के मामले हालांकि भारत में काफी कम हो गए हैं लेकिन चीन में जिस तरह एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े हैं उससे भारत में भी चिंता बढ़ने लगी है।

केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही इसे लेकर राज्यों को आगाह किया है। केंद्र ने राज्यों से अपील की थी कि वह एशिया और यूरोप में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बीमारी की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे अपने क़दमों को तेज करें।
एनडीटीवी के मुताबिक़, केंद्र सरकार अभी इस बात पर विचार कर रही है कि बूस्टर डोज को फ्री में दिया जाए या इसके लिए फीस ली जाए। वरिष्ठ नागरिकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज फ्री में लगाई जा रही है।