बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। कनिका के ख़िलाफ़ शुक्रवार रात को लखनऊ में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुरजीत पांडे ने कहा है कि यह एफ़आईआर सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। पांडे ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि कनिका के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 269 (ख़तरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाने) सहित दो अन्य धाराओं में एफ़आईआर दर्ज की गयी है। यह एफ़आईआर लखनऊ के मुख्य मेडिकल अफ़सर की शिकायत पर दर्ज की गई है। कनिका के ख़िलाफ़ हजरतगंज और गोमतीनगर पुलिस स्टेशनों में भी एफ़आईआर होने की बात कही जा रही है।
कोरोना: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज
- देश
- |
- 21 Mar, 2020
बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद लखनऊ में हड़कंप मच गया है।
