बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पश्चिमी दिल्ली से पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा से उनके द्वारा एक समुदाय का पूरी तरह बहिष्कार करने को लेकर दिए गए बयान पर सफाई मांगी है। प्रवेश वर्मा ने बीते रविवार को विराट हिंदू सभा की ओर से दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, “जहां-जहां यह लोग आपको दिखाई दें, मैं आपको कहता हूं कि अगर आपको इनका दिमाग ठीक करना है, इनकी तबीयत ठीक करनी है तो इनका एक ही इलाज है वह है संपूर्ण बहिष्कार।”