बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पश्चिमी दिल्ली से पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा से उनके द्वारा एक समुदाय का पूरी तरह बहिष्कार करने को लेकर दिए गए बयान पर सफाई मांगी है। प्रवेश वर्मा ने बीते रविवार को विराट हिंदू सभा की ओर से दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, “जहां-जहां यह लोग आपको दिखाई दें, मैं आपको कहता हूं कि अगर आपको इनका दिमाग ठीक करना है, इनकी तबीयत ठीक करनी है तो इनका एक ही इलाज है वह है संपूर्ण बहिष्कार।”
बहिष्कार वाले बयान के लिए बीजेपी ने प्रवेश वर्मा से मांगी सफाई
- देश
- |
- 15 Oct, 2022
नफरती बयानबाजी के लिए बीजेपी नेतृत्व प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ क्या कोई सख्त कार्रवाई करेगा?

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने वहां लोगों से पूछा था कि क्या वे इस बात के लिए तैयार हैं और अगर तैयार हैं तो वे लोग हाथ खड़े करके उन्हें समर्थन दें।
बीजेपी सांसद ने लोगों से कहा था कि वह इस बात को दोहराएं कि इस समुदाय के लोगों का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।