#Watch: BJP’s Rajya Sabha member Dr Anil Bonde says instead of cutting off Rahul Gandhi’s tongue, it should be inflicted with a burn. #RahulGandhi #BJP #Congress #Reservation pic.twitter.com/Fl24RyfuHp
— TheNews21 (@the_news_21) September 18, 2024
भाजपा सांसद ने अब राहुल की जुबान जलाने की धमकी दी, कांग्रेस का प्रदर्शन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने राहुल को आतंकवादी कहा था। कुछ अन्य दलों के नेताओं ने भी इसी तरह के बयान दिए हैं। कांग्रेस ने बुधवार को इन बयानों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देते हुए एफआईआर की मांग की है। कांग्रेस ने बुधवार को इस मुद्दे पर प्रदर्शन भी किया है। डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने और शिवसेना यूबीटी के संजय राउत ने राहुल के खिलाफ बयान देने वालों की निन्दा की है।
