पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी हवाले से पीटीआई ने खबर दी है कि नए भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति फरवरी के अंत तक की जा सकती है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि इस समय पार्टी के संगठनात्मक चुनाव जनवरी के मध्य तक खत्म होने की उम्मीद है। आधे से अधिक राज्य इकाइयों में मतदान प्रक्रिया पूरी होने वाली है। उसके बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो फरवरी अंत तक पूरी हो जाएगी।