सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर हेट स्पीच पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हेट स्पीच को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि राज्य ऐसे मामलों में खुद कार्रवाई करें वरना अवमानना के आरोपों का सामना करने के लिए तैयार रहें।
हेट स्पीच देने वाले नेताओं के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी बीजेपी?
- देश
- |
- 22 Oct, 2022
देखना होगा कि हेट स्पीच के मामले में सुप्रीम कोर्ट की लगातार आ रही सख्त टिप्पणियों के बाद क्या बीजेपी अपने किसी नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है।

अदालत की इस टिप्पणी के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी हेट स्पीच देने वाले अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी। यहां पर बीजेपी नेताओं और कथित धर्म गुरुओं की ओर से पिछले कुछ सालों में दी गई हेट स्पीच का जिक्र करना जरूरी होगा।