पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान को जय श्रीराम के नारे से परेशान किए जाने की चौतरफ़ा आलोचना हो रही है, लेकिन बीजेपी के नेता इन आलोचनाओं से नाराज़ हैं। डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने जब इसकी आलोचना की तो बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने उन्हें डेंगू फैलाने वाला मच्छर क़रार दे दिया।
पाक खिलाड़ी को 'जय श्री राम' से तंग करने पर डीएमके-बीजेपी नेता भिड़े
- देश
- |
- 16 Oct, 2023
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के दौरान विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान को जय श्रीराम के नारे से परेशान करने वालों की आलोचना पर बीजेपी क्यों बौखला गई? जानिए क्या जवाब दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद रिज़वान अहमदाबाद में भारत-पाक विश्व कप मैच के दौरान पेवेलियन की ओर लौट रहे हैं और लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। कई लोगों ने कहा है कि नारेबाजी क्रिकेट की भावना के खिलाफ थी और क्रिकेटर को परेशान करने जैसी थी।