वैसे तो विदेशों में दिये गये राहुल गांधी के किसी भी बयान में बीजेपी अपने लिए हमला करने का मौक़ा ढूंढ लेती है, लेकिन उनके एक ताज़ा बयान के एक हिस्से को उसने ऐसा लपका है कि बीजेपी का हर नेता से लेकर मंत्री तक राहुल पर हमलावर है।
सिख, धार्मिक स्वतंत्रता वाले राहुल के बयान पर क्यों टूट पड़े विरोधी?
- देश
- |
- 10 Sep, 2024
राहुल ने कहा, 'लड़ाई इस बात पर है कि क्या भारत में एक सिख को पगड़ी पहनने या गुरुद्वारे में जाने की अनुमति होगी। यह सिर्फ़ सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।' इस बयान पर राहुल को क्यों घेरा जा रहा है?

दरअसल, राहुल ने अमेरिकी दौरे पर एक विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में धार्मिक स्वतंत्रता का ज़िक्र करते हुए कहा, 'मुद्दा यह है कि क्या भारत में एक सिख को पगड़ी पहनने या गुरुद्वारे में जाने की अनुमति होगी। यह सिर्फ़ सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।' इसी बयान के पहले हिस्से को लेकर बीजेपी नेताओं ने राहुल पर तीखा हमला बोला। वे पूछ रहे हैं कि बताओ सिख कहाँ पगड़ी और कड़ा पहनकर गुरुद्वारा नहीं जा पा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री तो कह रहे हैं कि 'सिखों को अस्तित्व का ख़तरा केवल तभी महसूस हुआ जब राहुल गांधी का परिवार सत्ता में था।'