134 पूर्व नौकरशाहों ने शनिवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) को बिलकिस बानो के गैंगरेप मामले में 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ खुला पत्र लिखा और उनसे इस "भयानक गलती" को सुधारने का अनुरोध किया। हाल ही में इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने शुरू की लेकिन इसके बाद चीफ जस्टिस बदल गए। अब नए चीफ जस्टिस यू यू ललित ने शनिवार को शपथ ली है लेकिन करीब सवा महीने बाद वो भी रिटायर होने वाले हैं। इस तरह इस मामले के लंबे समय तक लटकने की आशंका है।
बिलकीसः 134 पूर्व नौकरशाह बोले-SC भयानक गलती सुधारे
- देश
- |
- |
- 27 Aug, 2022
देश के 134 पूर्व नौकरशाहों ने शनिवार को भारत के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट बिलकीस बानो गैंगरेप केस के 11 दोषियों को छोड़ने के मामले में भयानक गलती को सुधारे। उसे देश के गुस्से को समझना चाहिए।
