पिछले दो दिनों में उद्धव ठाकरे शिवसेना गुट के विधायक राजन सालवी ने मंत्री रविंद्र चव्हाण से 2 दिन में दूसरी मुलाकात की है। महाराष्ट्र के सार्वजनिक बांध काम मंत्री रविंद्र चव्हाण कोकण के दौरे पर हैं और मुंबई से गोवा जाने वाले हाईवे की जांच पड़ताल कर रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में पूछा जा रहा है कि आखिरकार उद्धव ठाकरे के विधायक ने बीजेपी नेता और मंत्री से दो दिनों में दो बार क्यों मुलाकात की। यह वही राजन सालवी हैं जिनके बारे में कुछ दिन पहले यह अफवाह उड़ी थी कि वह भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसको राजन सालवी ने महज एक अफवाह बताया था।