सुप्रीम कोर्ट बिलकीस बानो की याचिका पर 13 दिसंबर को सुनवाई करेगा। बिलकीस बानो ने गुजरात सरकार के द्वारा सामूहिक बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए गए 11 अभियुक्तों की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उम्र कैद की सजा काट रहे इन 11 दोषियों को इस साल 15 अगस्त को रिहा कर दिया गया था।
बिलकीस बानो की याचिका पर 13 दिसंबर को SC में होगी सुनवाई
- देश
- |
- 10 Dec, 2022
बिलकीस बानो के साथ 3 मार्च, 2002 को भीड़ द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। दुष्कर्म की यह घटना दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका में हुई थी। दोषियों को रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले का जमकर विरोध हुआ था।

जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी। दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहले से भी याचिकाएं दायर की गई थीं।