बिलकीस बानो के सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के लोगों की हत्या के जिन दोषियों को हाल में रिहा किया गया है, उन पर आख़िर विवाद ख़त्म क्यों नहीं हो रहा है? एक तो इतने गंभीर आरोपियों को रिहा किया गया, फिर उनको माला पहनाकर स्वागत किया गया, मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया और जब इस पर सवाल उठे तो उटपटांग तर्क दिए गए! सरकार की ओर से कहा गया है कि दोषियों का 'व्यवहार अच्छा पाया गया'। लेकिन क्या सच में ऐसा है? क्या पैरोल पर बाहर रहने के दौरान महिला से छेड़छाड़ अच्छा व्यवहार कहा जाएगा? क्या 15-20 दिनों के पैरोल पर साल-साल भर जेल से बाहर रहना अच्छा व्यवहार है?