भीमा कोरेगांव मामले में 7 मानवाधिकार आरोपी शुक्रवार से भूख हड़ताल पर हैं। देश का मीडिया यह जानकारी ठीक से जनता को नहीं दे रहा है। इन 7 आरोपियों को इस मुकदमे के सिलसिले में उन्हें अदालत में किसी न किसी बहाने से पेश नहीं किया जा रहा है। मामले में आरोपी कार्यकर्ताओं - सागर गोराखे, सुधीर धावले, सुरेंद्र गाडलिंग, हनी बाबू, रोना विल्सन, रमेश गाइचोर और महेश राउत ने कहा कि पुलिस जानबूझकर उन्हें अदालत में पेश नहीं कर रही है। उनकी भूख हड़ताल का सोमवार को चौथा दिन है। ये सभी लोग फिलहाल नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद हैं।