कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
जीत
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
जीत
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
जीत
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, वकीलों और अकादमिक जगत से जुड़े कई लोगों को 'राज्य का शत्रु' (एनेमी ऑफ़ स्टेट) घोषित कर रखा है और उन्हें 'केंद्रीय युद्ध पुस्तिका' (यूनियन वॉर बुक) में शामिल कर लिया है। उनकी प्रोफाइलिंग की जा रही है और सामान्य अपराधियों की तरह उनका रिकॉर्ड रखा जा रहा है।
यह पूरा काम केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर किया जा रहा है, लेकिन राज्य गृह मंत्रालय को यह अधिकार है कि वह इस सूची में नए नाम जोड़े और उनकी प्रोफाइलिंग करे।
'द वायर' के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस ने भीमा कोरेगाँव मामले में बंद यलगार परिषद के कई लोगों को इस सूची में डाल रखा है और उनकी प्रोफाइलिंग की है।
उसने यलगार परिषद के सुरेंद्र गाडलिंग और शोमा सेन के अलावा वकील निहाल सिंह राठौड़, सुरेंद्र गाडलिंग की पत्नी मीनल गाडलिंग समेत 53 लोगों को निशाना बनाया है।
यूनियन वॉर बुक की कैटगरी 'सी' में इन लोगों के नाम हैं और कहा गया है कि 'जब तक ज़रूरत होगी, इन पर निगरानी रखी जाएगी।'
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महाराष्ट्र पुलिस के तीन कांस्टेबल 7 जुलाई को राठौड़ के घर जा पहुँचे और उनसे कई तरह की जानकारियाँ माँगी।
यूनियन वॉर बुक अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ करता था और इसमें उनके नाम हुआ करते थे जो अंग्रजी राज के ख़िलाफ़ थे।
इस यूनियन वॉर बुक में 33 सवाल हैं, जो बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट, पैन, आधार और दूसरी कई जानकारियों से जुड़ी हैं।
वकील राठौड़ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिख कर पूछा है कि उनका नाम इस सूची में क्यों है।
यूनियन वॉर बुक में 18 तरह के संदिग्धों की सूची है। इनमें नक्सली, पाकिस्तान से सहानुभूति रखने वाले मुसलमान, पाकिस्तान से सहानुभूति रखने वाले ग़ैर-मुसलिम, लिबरेशन टाइगर्स, श्रीलंका के चरमपंथियों से सहानुभूति रखने वाले लोग हैं।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ पीपल्स लॉयर्स से जुड़े हर्षल लिंगायत ने 'द वायर' से कहा कि वकीलों का काम पहले से ही सबके सामने है, वे किसकी पैरवी करते हैं और उस दौरान क्या कहते हैं, यह अदालत के रिकॉर्ड में है। इसके बावजूद उन पर नज़र रखने का क्या मतलब है।
हर्षल और लिंगायत ने यूएपीए के कई मामलों में अभियुक्तों की पैरवी की है और समझा जाता है कि वे इस कारण ही इस सूची में डाल दिए गए हैं।
वरिष्ठ वकील अनुराधा दुबे साधारण अपराध के मामले से जुड़े अभियुक्तों की पैरवी करती हैं, बार कौंसिल में हैं, उनका नाम भी इस सूची में है।
नागपुर के प्रोफ़ेसर अरविंद शोभानी भी इस सूची में हैं जबकि वे नक्सल विरोधी हैं और उन्होंने भूमकाल नक्सल विरोधी संगठन की स्थापना की थी।
नागपुर के पुलिस डिप्टी कमिश्ननर बासवराज तेली ने इस सूची की बात मानी ही नहीं है, यह भी कहा है कि उन्हें कहा गया था कि 10 जुलाई तक सूची को अपडेट कर देना है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें