आडवाणी के बेटे ने क्या कहा




अपने पिता को भारत रत्न मिलने की खबर का स्वागत करते हुए, लालकृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत ने कहा कि उनके पिता के प्रयासों को मान्यता मिलते देखना "अद्भुत" है। जयंत ने कहा-  "मैं और मेरा परिवार इस खबर पर बेहद खुश हैं। मेरे पिता को यह पुरस्कार प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं... सार्वजनिक जीवन में मेरे पिता का योगदान बहुत बड़ा रहा है और इस स्तर पर यह नोट करना अद्भुत है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने जयंत का वीडियो साझा किया है। जिसमें उन्होंने कहा, "उनके जीवन में उनके प्रयासों को इस शानदार तरीके से पहचाना जा रहा है।"