भारत जोड़ो यात्रा में के दौरान मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रोहित वेमुला की मां से मुलाकात की। रोहित की मां भी यात्रा में शामिल हो गईं। राहुल ने ट्वीट किया - रोहित की माँ से मिलने से, यात्रा के लक्ष्य की ओर कदमों को नया साहस मिला, और मन को नई ताकत मिली।