भारत जोड़ो यात्रा में रविवार 6 नवंबर को जाने एक्टिविस्ट और एडवोकेट प्रशांत भूषण शामिल हुए। प्रशांत भूषण और यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी आपस में बात करते भी दिखे। भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को 60वां दिन था। यात्रा इस समय तेलंगाना में चल रही है। 'भारत जोड़ो यात्रा' में मडिगा आरक्षण पोराटा समिति (एमआरपीएस) के नेता, मडिगा कृष्ण मडिगा भी शामिल हुए। एमआरपीएस अनुसूचित जाति वर्गीकरण के लिए लड़ने वाला संगठन हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मडिगा कृष्ण रविवार सुबह मेडक जिले के अल्लादुर्ग से फिर से शुरू हुई यात्रा में शामिल हुए।