भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ रोजाना एक नया शिगूफा छेड़ा जा रहा है। यह कभी बीजेपी की ओर से होता है तो कभी सरकार के किसी मंत्री या संस्था की ओर से। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बच्चे बहुत भारी संख्या में आ रहे हैं। तमाम बच्चे अपने पैरंट्स के साथ होते हैं। अब यह भी मुद्दा बन गया है।