कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) और कई अन्य संगठनों के आह्वान पर शुक्रवार को व्यापारी हड़ताल पर रहे। बंगाल, उड़ीसा में इसका ख़ासा असर दिखाई दिया। व्यापारियों की मांग है कि जीएसटी के नियमों में संशोधन किया जाए, भारत सरकार द्वारा लाए गए ई वे बिल की व्यवस्था को ख़त्म किया जाए। व्यापारियों ने पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों को कम करने की भी मांग की है।