भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है। कांग्रेस नेता रमेश बाबू की शिकायत पर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में अमित मालवीय के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 120बी, 505 (2) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मालवीय पर राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप हैं।
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस नेता रमेश बाबू की शिकायत पर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज हुई है एफआईआर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमित मालवीय ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा और पीएम मोदी को विदेशों में बदनाम करने के संबंध में ट्वीट किया था। दर्ज एफआईआर में अमित मालवीय पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राहुल को भारत के खिलाफ दिखाया है।
अमित मालवीय के इस ट्वीट पर कई कांग्रेस नेताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज की थी। इसी कड़ी में अब पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। इससे पहले कर्नाटक सरकार के मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने क आरोप लगाया था।