सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले की सुनवाई करते हुए आरजी कर की घटना को "भयानक" कहा।
अदालत ने एफआईआर दर्ज करने में देरी और अपराध स्थल को नष्ट करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की भी आलोचना की। लेकिन अगर आप यह पूछेंगे की सुप्रीम कोर्ट की मंगलवार की इस सुनवाई से हासिल क्या हुआ तो वो है 10 सदस्यीय राष्ट्रीय टास्क फोर्स जो डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सुझाव देगी। हालांकि अदालत ने और भी कई महत्वपूर्ण टिप्पणियां की हैं। उनको बताने से पहले टास्क फोर्स के बारे में जानिए।
बंगाल रेप हत्याः सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों के लिए राष्ट्रीय टास्क फोर्स बनाई, जानिए और क्या जुमले बोले
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले की सुनवाई स्वतः संज्ञान लेकर की। सुनवाई के दौरान अदालत ने तमाम तरह की तीखी टिप्पणियां पश्चिम बंगाल सरकार पर की, पुलिस पर की और एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनाई। यह टास्क फोर्स 10 सदस्यीय है।
