महाराष्ट्र-कर्नाटक के सीमा विवाद की वजह से बेलगावी में तनाव है। बेलगावी शहर पुलिस छावनी बन गया है और जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। 19 दिसंबर सोमवार को महाराष्ट्र की ओर से कई दलों के नेताओं ने बेलगावी में घुसने की कोशिश की, जिसे कर्नाटक ने नाकाम कर दिया। दोनों राज्यों की ओर से बयानबाजी जारी है। हालांकि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठाकर मामला सुलझाया था। दोनों ही राज्यों में बीजेपी या उसके समर्थन की सरकार है। यह सीमा विवाद अब इस तरह से गया है कि जैसे दो देशों के बीच आपसी अनबन हो। इसी तरह का विवाद पिछले दिनों मेघालय-असम और असम-नागालैंड सीमा पर भी देखने को मिला था।