बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर 4 गोली लगने के बाद 'आकस्मिक गोलीबारी' में एक और जवान शहीद हो गया। बुधवार-गुरुवार देर रात बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर गलती से चली गोली से इस जवान की मौत हुई है। बठिंडा में अभी कल बुधवार को ही फायरिंग में चार जवानों की मौत हो गई। उसके बाद पांचवें जवान के मारे जाने की खबर सामने आई है। कल की घटना के आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। सेना ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है। पांचवें जवान की मौत भी रहस्यों के घेरे में आ गई है। मरने वाले जवान का नाम लघुराज शंकर बताया गया है।