मेहुल चोकसी के एंटीगुआ से क्यूबा भागने की तैयारी की जो ख़बरें पहले आई थीं वह अब मेहुल की कथित गर्लफ्रेंड बारबरा जबारिका के बयान से मेल खाती हैं। बारबरा ने गुरुवार को कहा कि मेहुल ने उससे 'अगली बार क्यूबा में मिलने के लिए' कहा था। हालाँकि बारबरा ने यह ज़रूर कहा कि उसने कभी भागने या किसी योजना के बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया था। बारबरा का यह बयान तब आया है जब दो दिन पहले ही यह ख़बर आई कि मेहुल ने एंटीगुआ में ख़ुद के अगवा किए जाने में बारबरा के हाथ होने के संकेत दिए हैं।