बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ती हिंसा के बीच वहां के हाईकोर्ट में बुधवार को याचिका दायर कर इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। याचिका में आगे की अशांति को रोकने के लिए चटगांव और रंगपुर में आपातकाल लगाने की भी मांग की गई है, क्योंकि दोनों शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है। याचिका में इस्कॉन को कट्टरपंथी संगठन बताया गया है। बांग्लादेश सरकार ने भी यही बात हाईकोर्ट में कही है।
क्या इस्कॉन कट्टरपंथी संगठन है, बांग्लादेश ने कोर्ट में क्यों की बैन की मांग
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश ने हाई कोर्ट में कहा कि यह एक कट्टरपंथी संगठन है, इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इस घटनाक्रम के बाद इस्कॉन ने पूरी दुनिया से अपील की है कि वो बांग्लादेश सरकार से इस मामले में बात करके दखल दे।
