बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को भारत के दौरे पर आ रही हैं। शेख हसीना ने भारत के दौरे से ठीक पहले न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कोरोना काल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया।
आज भारत के दौरे पर आएंगी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना
- देश
- |
- 5 Sep, 2022
शेख हसीना के भारत के दौरे के बाद क्या भारत और बांग्लादेश के रिश्ते और बेहतर होंगे?

शेख हसीना ने कहा कि कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों देश पहले भी ऐसा कर चुके हैं।
शेख हसीना ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि बांग्लादेश की विदेश नीति सभी के साथ दोस्ती करने की और किसी से भी दुश्मनी नहीं करने की है। उन्होंने कहा कि उनका फोकस लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का है और भारत और बांग्लादेश का एक ही दुश्मन है और वह गरीबी है।