भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस वार्ता से इतर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार तेजी से बढ़ रहा है।
बांग्लादेश की पीएम ने भारत के किस योगदान के लिए दिया धन्यवाद
- देश
- |
- 6 Sep, 2022
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की यात्रा पर आई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की। लेकिन इस यात्रा के बीच ही उन्होंने 1971 में भारत के किस योगदान के लिए धन्यवाद दिया?

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेशी पीएम का स्वागत किया। शेख हसीना को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हसीना ने कहा, 'दोस्ती से आप किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं। इसलिए, हम हमेशा ऐसा करते हैं।' इसी बीच पत्रकारों से बात करते हुए शेख हसीना ने 1971 में मुक्ति संग्राम के दौरान भारत के योगदान के लिए धन्यवाद दिया। तो सवाल है कि भारत ने आख़िर ऐसा क्या किया था कि बांग्लादेश 50 साल बाद भी उसके लिए धन्यवाद देता रहा है?