अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में 17वें दिन की सुनवाई से पहले मुसलिम पक्ष के वकील को जान से मारने की धमकी मिली है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने धमकी मिलने की सूचना कोर्ट को दी। जब सुनवाई शुरू हुई तब भी धवन को धमकी मिलने का ज़िक्र किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने धमकी मिलने के मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन तय कर दिया। इसके बाद अयोध्या विवाद मामले की सुनवाई जारी रही। आज से मुसलिम पक्षकारों की सुनवाई शुरू हुई है। इससे पहले 16 दिन तक हिंदू पक्षकारों की दलीलें सुनी गईं। माना जा रहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड क़रीब तीन हफ़्ते तक सुप्रीम कोर्ट में दलीलें रखेगा। इनके वकील राजीव धवन ने पहले ही कहा था कि वह अपनी दलीलों के लिए 20 दिन का समय लेंगे। इनकी दलीलें रखे जाने के बाद क़रीब एक महीने में फ़ैसला आने की उम्मीद है।
अयोध्या विवाद: मुसलिम पक्ष के वकील को जान से मारने की धमकी
- देश
- |
- 2 Sep, 2019
अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में 17वें दिन की सुनवाई से पहले मुसलिम पक्ष के वकील को जान से मारने की धमकी मिली है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने धमकी मिलने की सूचना कोर्ट को दी।
