गाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि मंचीय कवि कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमले के आरोप शुरुआती जांच में साबित नहीं हुए हैं। कुमार विश्वास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि उनके वाहन को एक अज्ञात व्यक्ति की कार ने टक्कर मार दी, जिसने उनकी सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया।
कवि कुमार विश्वास पर हमला, पुलिस ने फिलहाल इनकार किया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और जाने-माने मंचीय कवि कुमार विश्वास पर हिंडन (गाजियाबाद) के पास हमला हुआ। लेकिन एक अन्य व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मारा पीटा है। फिलहाल पुलिस ने कुमार विश्वास पर हमले से इनकार किया है।
