चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इन चुनावी राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब शामिल हैं। विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयोग के बाकी आयुक्त और अफसर मौजूद हैं।
यूपी गई थी आयोग की टीम
चुनाव आयोग की एक टीम ने कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश का दौरा किया था। इस दौरान आयोग की टीम ने 3 दिन तक राजनीतिक दलों के नेताओं, तमाम जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस अफसरों और निर्वाचन के काम से जुड़े अफसरों के साथ बैठक की थी। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा था कि सभी राजनीतिक दल कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वक्त पर चुनाव कराना चाहते हैं।
साल 2020 में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब बिहार में विधानसभा चुनाव हुए थे तब चुनाव आयोग ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित कोरोना के बाकी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया था।
अपनी राय बतायें