छत्तीसगढ़ और मिजोरम में एक महीने तक चलने वाली चुनावी लड़ाई मंगलवार को शुरू हो गई। जहां 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में से 20 सीटों के लिए पहले चरण में मतदान हो रहा है, वहीं 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में एक ही चरण में मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ में लड़ाई मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है, जबकि मिजोरम एकमात्र चुनावी राज्य है जहां ये दोनों पार्टियां मूल दावेदार नहीं हैं। पूर्वोत्तर राज्य की राजनीति में मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) की मजबूत पकड़ है। यहां पर उसके बाद कांग्रेस का नंबर आता है। भाजपा भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश करती रहती है।