इज़राइल-हमास संघर्ष के एक महीने के अंत में, तीन परस्पर जुड़े मुद्दे उभरकर आए हैं। पहला, हमास द्वारा 242 बंधकों की रिहाई। दूसरा, ग़ज़ा को मानवता के आधार पर राहत सामग्री देना। तीसरा, इन दोनो कामों को शुरू करने के लिए ग़ज़ा में इज़राइली रक्षा बल (आईडीएफ) द्वारा युद्धविराम या सैन्य अभियानों को अस्थायी रूप से रोकने की आवश्यकता।