ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल-ए-मुसलिमीन (एआईएमआईएम) को मुसलिम समुदाय से मिला समर्थन बिहार और महाराष्ट्र में उनकी जीत से बढ़ कर है। यह ग़ैर-बीजेपी दलों को इस पर आत्ममंथन करने को मज़बूर करेगा कि बीजेपी के ख़िलाफ़ खड़ी ये पार्टियाँ हिन्दुत्व की चुनौती का सामना करने में क्यों हिचक रही हैं।
ओवैसी की पार्टी को क्यों मिल रहा है मुसलमानों का समर्थन?
- देश
- |
- |
- 17 Nov, 2020

असदउद्दीन ओवैसी क्या भारत में इसलामी पनुरुत्थानवाद के प्रतीक हैं? या उनका बढ़ रहा जनाधार यह दिखाता है कि आम मुसलमान ग़ैर-बीजेपी दलों के हिन्दुत्ववाद से संघर्ष में हिचक और उनकी सुरक्षा में नाकाम रहने से एआईएमआईएम की ओर बढ़ रहे हैं? मशहूर लेखक अजाज़ अशरफ़ ने इस पर एक लेख लिखा, जिसे ‘द मिड डे डॉट कॉम’ ने प्रकाशित किया। पेश है उसका हिन्दी अनुवाद।